Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 12:32
बक्सर: सेवा यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर में पथराव हुआ है। आज नीतीश कुमार के सेवा यात्रा का पहला दिन है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा के क्रम में बक्सर जिला के चौसा गांव से आज गुजर रहे उनके काफिले में शामिल वहनों पर आक्रोशित लोगों ने पथराव किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा के क्रम में चौसा गांव से गुजरने के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित लोग मुख्यमंत्री के वाहन के नजदीक जाकर उन्हें देखना चाहते थे लेकिन उन्हें रोके जाने पर पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई और मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल सरकारी वाहनों पर उन्होंने पथराव किया।
नीतीश के काफिले में शामिल उनके जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण मुख्यमंत्री की यात्रा में कोई बाधा नहीं आयी और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 12:32