Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 20:38

कोलकाता: अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के साथ दूरी की खबरों को खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि बिहार की गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार में जद-यू व भाजपा गठबंधन सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है और वर्तमान में गठबंधन को कोई खतरा नहीं है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलों और भाजपा को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी इस वर्ष के अंत तक जाहिर करने की समय सीमा देने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में दरार के अनुमान व्यक्त किए जा रहे थे। हुसैन ने कहा कि नीतीश ने अपने भाषण में मोदी का नाम तक नहीं लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 20:38