बिहार में पुल निर्माण में लगे आठ मजदूरों को उठा ले गए नक्सली

बिहार में पुल निर्माण में लगे आठ मजदूरों को उठा ले गए नक्सली

बिहार में पुल निर्माण में लगे आठ मजदूरों को उठा ले गए नक्सली जमुई : बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खरा थाने के तहत बादलडीह गांव में भाकपा माओवादी संगठन के कथित नक्सलियों ने कल देर रात पुल निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूरों को अगवा कर लिया।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सशस्त्र नक्सलियों ने बादलडीह गांव में पुल निर्माण कार्यालय पर बीती रात धावा बोला और आठ मजदूरों को अपने साथ ले गये। शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दल को भेजा गया। अभी तक अपहृत मजदूरों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर मजदूरों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बादलडीह जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है। पूरे इलाके में गहन छानबीन का कार्य शुरू किया गया है।

नक्सलियों ने खरा थाना क्षेत्र के तहत पहले भी कुछ वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें हिंसक कार्यवाही भी शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने गत वर्ष 19 सितम्बर को खरा थाना क्षेत्र में हमला कर इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिस निरीक्षक की हत्या कर दी थी और पांच अन्य पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने वर्ष 2011 में दो बार मजदूरों को अगवा किया था। नक्सलियों ने पहली बार बल्थार घाट के पास पुल निर्माण कार्य में लगे 17 मजदूरांे को अगवा कर लिया था जबकि दूसरी बार उन्होंने किउल नदी के पकड़ी घाट के पास 11 मजदूरों का अपहरण कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 13:25

comments powered by Disqus