Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 12:03
पटना: पटना सहित राज्य के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। पटना सहित राज्य के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार की सुबह पटना का तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का सुबह का तापमान 24.4 डिग्री, पूर्णिया का 26.7 डिग्री और भागलपुर का 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य में सोमवार को सबसे गर्म क्षेत्र गया रहा जहां का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
मंगलवार को बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की सम्भावना है। मानसून बिहार के नजदीक पहुंच चुका है, इसके बुधवार को बिहार में प्रवेश करने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 12:03