Last Updated: Friday, February 22, 2013, 16:29
गया : बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर में नक्सलियों ने एक पुलिया पर बारूदी सुरंग विस्फोट किया। इस विस्फोट में छह पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के जवान जीप पर सवार होकर गश्त कर रहे थे कि उचला गांव के समीप कोयली पुलिया पर नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में जीप आ गई। विस्फोट इतना भयानक था कि जीप के परखच्चे उड़ गए।
इस विस्फोट में जीप पर सवार एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई), एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सहित छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गई है जिसकी पहचान रमेश मिस्त्री के रूप में की गई है।
मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एऩ एच़ खान ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भी लगाया गया है। घटनास्थल बिहार और झारखंड की सीमा पर बताया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 15:34