Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 12:33
पटना: देश में 11 ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद के आखिरी दिन गुरुवार को भी बिहार में इसका व्यापक असर देखा गया। बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों और रेलमार्गो को जाम कर रहे हैं, जिस कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ता द्वारा विधानसभा का घेराव किए जाने के दौरान पुलिस से झड़प होने की सूचना है।
श्रमिक संघों के नेता और वामदलों के समर्थक झंडे, बैनरों के साथ सुबह से ही सड़कों पर उतर गए। पटना के बेली रोड, वीरचंद पथ सहित कई सड़कों पर कब्जा जमा लिया गया और वाहनों को रोक दिया गया।
जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर में बंद समर्थकों ने पटना-हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा और आरा में रेल एवं सड़क मार्ग तथा पूर्णिया, सीवान और मधुबनी में सड़क मार्ग जाम कर दिया।
राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाके में व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं और सड़कें सूनी हैं। रेल यातायात प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 12:33