बिहार में मगध बंद का व्यापक असर - Zee News हिंदी

बिहार में मगध बंद का व्यापक असर

पटना:  बिहार में कथित रूप से पुलिस प्रशासन के निरंकुश होने एवं अपराध में वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक दिवसीय मगध बंद का मंगलवार को व्यापक असर देखा गया।

 

औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, सहित कई क्षेत्रों में सुबह से ही राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम कर दिया। जहानाबाद में बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन पर भी पटना से रांची जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस को आधे घंटे तक रोके रखा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 को जाम कर दिया। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

 

पुलिस के अनुसार बंद समर्थकों ने औरंगाबाद में भी एनएच 2 को जाम कर दिया तथा अरवल में एनएच 98 को अवरूद्ध कर दिया है। गया और नवादा में भी अधिकत्तर दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

 

राजद के महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि औरंगाबाद में 29 मार्च को मुखिया देवेन्द्र सिंह उर्फ छोटू की हत्या हुई परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी ओर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी से पीटा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे बिहार में पुलिसिया दमन जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 15:09

comments powered by Disqus