Last Updated: Friday, November 2, 2012, 22:51
पटना : बिहार में आपराधिक मामलों की जांच के लिए अब डीएनए जांच के नमूनों को बाहर भेजना नहीं पड़ेगा क्योंकि जल्द ही पटना स्थित अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में डीएनए के जांच की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।
पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने आज बताया कि पटना के बेली रोड स्थित अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में अत्याधुनिक डीएनए जांच की सुविधा स्थापित की जाएगी। करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से डीएनए जांच के अत्याधुनिक प्रणाली की खरीद की गयी है।
उन्होंने बताया कि एफएसएल में निर्माण का काम चल रहा है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसकी स्थापना (इंस्टालेशन) का काम पूरा हो जाएगा और यह काम करने लगेगा। डीएनए जांच और मशीन के संचालन के लिए बिहार पुलिस के लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
वर्तमान समय में आपराधिक वारदातों के लिए जटिल वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य में डीएनए जांच का महत्व बढ गया है। अब तक डीएनए नमूनों को जांच के लिए अधिकतर हैदराबाद भेजा जाता था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 22:51