Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 12:56
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ होगी। इसमें इस साल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनके लिए पूरे राज्य में 1,902 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि परीक्षा के लिए आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 13 लाख 69 हजार 428 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनके लिए 1,902 केन्द्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक पटना जिले में 104 केन्द्र और सबसे कम शिवहर जिले में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
सिंह के मुताबिक, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है, जो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सकेंगे। सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सुचारु व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा समिति कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है, जहां किसी भी वक्त परीक्षा से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 12:56