Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 19:41
पटना : बिहार के गया एवं मुजफ्फरपुर जिले में रहस्यमय बीमारी से आठ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले 10 दिनों में इस बीमारी से अबतक कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग मौत के कारणों की जांच में जुटा है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमरजीत सिन्हा ने इन खबरों का खंडन किया है कि बच्चों की मौत संदिग्ध इंसफेलाइटिस की वजह से हुई है। चौबे ने कहा, मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
सिन्हा ने बताया कि अधिकतर मौतों का कारण शरीर में जल की कमी, अत्यधिक गर्मी एवं कुपोषण है। बुधवार तक मुजफ्फरपुर में 23 एवं गया में आठ बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि दोनों जिलों के अस्पतालों में सैकड़ों बच्चे इस बीमारी से जूझ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं। कुछ चिकित्सकों ने दावा किया है कि बच्चों में इंसफेलाइटिस की तरह के लक्षण हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 19:41