बिहार में सड़क हादसा, 4 मरे

बिहार में सड़क हादसा, 4 मरे

बिहार में सड़क हादसा, 4 मरे गया: बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पर्यटकों से भरी एक बस के पलट जाने से सोमवार को तीन महिलाओं सहित चार पर्यटकों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, वाराणसी से राजगीर जा रही बस के चालक का नियंत्रण खो जाने से यह गया-नवादा मार्ग पर कईया गांव के नजदीक पलट गई। इस घटना में चार पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक पुरुलिया के निवासी थे, जो वाराणसी की यात्रा करने के बाद राजगीर जा रहे थे।

घायलों को इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 10:31

comments powered by Disqus