बिहार में सुमो, ट्रक के बीच भिड़ंत, 5 कांवड़ियों की मौत

बिहार में सुमो, ट्रक के बीच भिड़ंत, 5 कांवड़ियों की मौत

बिहार में सुमो, ट्रक के बीच भिड़ंत, 5 कांवड़ियों की मौतजमुई (बिहार) : बिहार के जमुई जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक सुमो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि चार कांवड़िए घायल हो गए। सभी बाबा बैद्यनाथ धाम से पूजा कर वापस लौट रहे थे।

सिकन्दरा के थाना प्रभारी मानवेन्द्र कुमार ने बताया कि जमुई-नवादा मार्ग पर बिछवे गांव के नजदीक एक सुमो विक्टा और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में सुमो पर सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक नालंदा जिले के हरनौत क्षेत्र के निवासी थे जो देवघर और बासुकीनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक कर वापस लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 10:30

comments powered by Disqus