‘बिहार में सूखे की आशंका’

‘बिहार में सूखे की आशंका’


पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार सुखे के कगार पर है और राज्य के 179 प्रखंडों में बारिश 250 मिलीमीटर से भी कम हुई है। विधानपरिषद में नीतीश ने कहा कि हम इस वर्ष खराब मानसून का सामना कर रहे हैं। जून, जुलाई और अगस्त में मिलाकर अब तक बारिश 33 प्रतिशत से कम रही है।

राज्य के 179 प्रखंडों में 250 मिलीमीटर से भी कम बारिश हुई है, जिसे देखते हुए खरीफ मौसम में धान और मक्के की फसल के लिए बहुत बुरी स्थिति है। उन्होंने कहा कि मानसून आने में देरी, मानसून की सक्रियता लंबे समय तक भंग रहने, जुलाई में वर्षा के अभाव, चारे की कीमतों में बढोतरी, जलाशयों में जलस्तर में बढोतरी नहीं होना सुखे की आशंका है। पीने के पानी के स्रोत के सूखने और फसल आच्छादन में कमी सुखे के संकेत है। कम बारिश के कारण धान की बुआई और उसके बाद रोपण भी प्रभावित हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शीर्ष स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है और समय आने पर प्रभावित क्षेत्रों में सुखा घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के भागलपुर, मुंगेर और मगध प्रमंडल के सभी जिले तथा पटना प्रमंडल का पटना जिला सूखे जैसी स्थिति के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कुल 14 जिलों में स्थिति बहुत खराब है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 20:30

comments powered by Disqus