बिहार मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित, नव्या टॉपर

बिहार मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित, नव्या टॉपर


पटना : बिहार मैट्रिक परीक्षा 2012 के लिए आज घोषित परीक्षाफल में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाते हुए बालिकाओं ने बाजी मारी और मनेर की नव्या यादव 93 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रही।

दसवीं कक्षा के लिए घोषित बोर्ड के नतीजे में शीर्ष तीन स्थानों पर बालिकाओं ने बाजी मारी। पटना के मनेर की छात्रा नव्या यादव 93 फीसदी अंक के साथ अव्वल रही जबकि दूसरा स्थान आरा की प्रीति सोनी (92.8 प्रतिशत) और तीसरा राधा कुमारी वर्मा (92) को प्राप्त हुआ।

शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने परीक्षाफल जारी किया जिसमें 71.03 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। 2012 में 12.52 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 8.89 लाख उत्तीर्ण हुए। शीर्ष दस स्थान में से छह पर बालिकाओं ने ही कब्जा जमाया। छात्रों के पास होने का प्रतिशत 55.13 जबकि छात्राओं का प्रतिशत 44.87 रहा। मैट्रिक की परीक्षा में सबसे अच्छा परीक्षाफल मुंगेर का रहा जहां 87.86 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। धनुषधारी सर्वोदय विद्यालय, मनेर की छात्रा नव्या को 465 अंक प्राप्त हुए। भोजपुर जिला स्थित एनएससी गर्ल्स हाईस्कूल, आरा की छात्रा प्रीति सोनी को 464 और इसी स्कूल की राधा कुमारी वर्मा को 460 अंक प्राप्त हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 21:24

comments powered by Disqus