बिहार: राज्यसभा की 6 सीटों पर नामांकन - Zee News हिंदी

बिहार: राज्यसभा की 6 सीटों पर नामांकन

 

पटना : बिहार से रिक्त हुई राज्यसभा की छह सीटों के लिए राजद-लोजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अहमद अशफाक करीम सहित कुल सात उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत झा के समक्ष जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद, अली अनवर अंसारी और अनिल कुमार सहनी तथा भाजपा के रविशंकर प्रसाद और धमेर्ंद्र प्रधान ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।

 

इस अवसर राजग के प्रदेश संयोजक नंद किशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 सीपी ठाकुर और बिहार विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार सहित प्रदेश के कई अन्य मंत्री उपस्थित थे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा आज नामांकन दाखिल कर दिए जाने के बाद राज्यसभा की इन सीटों में से छठी सीट को लेकर भाजपा और जदयू के बीच कुछ दिनों से जारी खींचतान का आज पटाक्षेप हो गया।

 

इस मामले में भाजपा के पीछे जाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि बैकफुट पर जाने की बात नहीं है। जदयू हमारी सहयोगी पार्टी है उसे उक्त सीट की जरूरत थी। इसलिए हम लोंगों ने अपनी ओर से उम्मीदवार नहीं उतारे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 16:15

comments powered by Disqus