बिहार: रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी - Zee News हिंदी

बिहार: रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी



मोतिहारी : बिहार के सीमावर्ती इलाके में आतंकियों के एक गुट के प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट और उनके द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों को उड़ाने की धमकी के बाद नेपाल से सटे सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों को सतर्क कर दिया है।

 

रेलवे सुरक्षा बल के समस्तीपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त एस एन आर्या ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश के खुफिया विभाग द्वारा मिली सूचना के आधार पर बिहार-नेपाल सीमा पर स्थित सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, गत सप्ताह नेपाल में काठमांडो से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया था, जिसने सात से आठ अफगानी मुजाहिदीन आतंकियों के बिहार की सीमा में प्रवेश करने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती रक्सौल, मोतिहारी, बेतिया, सुगौली, अदापुर, सिकटा और नरकटियागंज रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर आतंकवादी हमले की धमकी के मद्देनजर हाई अलर्ट कर दिया गया है तथा दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि रक्सौल सहित सीमावर्ती अन्य स्टेशनों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे ट्रेनों को तभी रवाना करें जब उन्हें आरपीएफ और जीआरपी से ट्रेनों की जांच का प्रमाणपत्र दे दिया जाए।

 

सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों के रेलवे स्टेशनों से आरपीएफ की अतिरिक्त कंपनी भेजी गई है। सूत्रों ने बताया कि एसएसबी से सीमा पर चौकस निगरानी रखने को कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 17:14

comments powered by Disqus