Last Updated: Monday, December 5, 2011, 10:47
पटना :बिहार में माओवादियों ने नक्सल प्रभावित विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बीते 24 घंटे में जमकर उत्पात मचाया और एक व्यक्ति की हत्या कर दी तथा दो मोबाइल टावरों और तीन वाहनों को फूंक दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर में कल शाम एक मुखिया के पति की हत्या कर दी, जबकि गया में कोबरा बटालियन के शिविर पर गोलीबारी की। गया और पटना में माओवादियों ने आज तीन आटोरिक्शे फूंक दिए। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में रविवार रात को नक्सलियों ने दो मोबाइल टावरों में आग लगा दी।
नक्सलियों ने अपने नेता किशनजी की मौत के विरोध में दो दिनों के भारत बंद का आहवान किया है, जिसके तहत उन्होंने बिहार में बीते 24 घंटे में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गया के कोच थाना अंतर्गत ढिबरी और लव गांव के बीच हथियारबंद करीब एक दर्जन नक्सलियों ने तड़के एक यात्री टेंपो को रोककर यात्रियों को उतारकर वाहन में आग लगा दी।
नक्सलियों ने वाहन चालक दिशा यादव को मारपीट कर भगा दिया। वहीं, पटना जिले में भगवानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौना गांव में नक्सलियों ने तड़के एक मिनी स्टैंड में खड़े दो आटोरिक्शे फूंक दिए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 16:17