बिहार विधानसभा में फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा में फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

पटना : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही मुख्य विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने उतराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में बिहार के लोगों की मौत और लापता हुए लोगों का मामला उठाते हुए कार्यस्थगन के तहत चर्चा कराने की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा प्रश्न काल चलाने की बात पर विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगति कर दी।

भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सरकार ने उतराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में बिहार के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिए। विपक्ष इस पर कार्यस्थगन के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहा है। विधान परिषद में मशरख मध्याह्न् भोजन हादसे को लेकर कार्यस्थगन के तहत चर्चा प्रारंभ की गई। चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार जिस जांच रिपोर्ट की बात कर रही है, उसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि विकास का श्रेय तो मुख्यमंत्री लेते हैं, फिर इस त्रुटि के लिए भी मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। परंतु सरकार शिक्षा मंत्री और अन्य लोगों पर इस त्रुटि को मढ़ रही है। चर्चा का जवाब देने के लिए जब सदन में शिक्षा मंत्री खड़े हुए तो भाजपा सदस्य मुख्यमंत्री से जवाब देने की मांग करते हुए सदन से बाहर चले गए। मंत्री के जवाब के दौरान अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने कई बार टोकाटोकी की। जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दलों के हंगामा के बाद विधान परिषद की कार्यवाही भी अपराह्न् ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधानसभा में भी मशरख हादसे को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 14:51

comments powered by Disqus