बिहार विधानसभा में बजट पेश

बिहार विधानसभा में बजट पेश

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य के लिए वर्ष 2013-14 का बजट पेश किया। इस बजट में कुल 92 हजार 87 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से करीब 13 हजार 401 करोड़ रुपये ज्यादा है। बिहार विधानसभा में पेश बजट में योजना मद में 34,000 करोड़ रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि वर्ष 2013-14 में बुनियादी सुविधाओं सहित शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जबकि निजी उद्योग लगाने वाले को प्रोत्साहन दिए जाने का प्रावधान किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में 5,197 करोड़ रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव है, जबकि ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 1,736 करोड़ रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव है।

मोदी ने बजट में बेगूसराय और मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 52 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना और मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत साइकिल और पोशाक दिए गए हैं। वर्ष 2013-14 में साइकिल और पोशाक योजना के लिए 1,189 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 17:49

comments powered by Disqus