बिहार विस में आज विश्वासमत हासिल करेंगे नीतीश

बिहार विस में आज विश्वासमत हासिल करेंगे नीतीश

बिहार विस में आज विश्वासमत हासिल करेंगे नीतीशपटना : जदयू के भाजपा से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना बहुमत साबित करने के लिए बुधवार को बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल करने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस के मतविभाजन में भाग नहीं लेने के फैसले के बीच मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन से वह आसानी से विश्वासमत हासिल कर लेंगे।

सदन के नेता के रूप में कुमार विश्वासमत हासिल करने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके बाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और जरूरत हुई तो मतविभाजन कराया जाएगा। 17 साल बाद गठबंधन की सहयोगी भाजपा से अलग हो जाने के बाद भी विधायकों की संख्या को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है।

243 सदस्यीय विधानसभा में जदयू के विधानसभाध्यक्ष सहित 118 सदस्य हैं जबकि भाजपा के 91, राजद के 22, कांग्रेस के चार और लोजपा तथा भाकपा के एक एक सदस्य हैं वहीं छह विधायक निर्दलीय हैं। जदयू को बहुमत साबित करने की खातिर जरूरी 122 का आंकड़ा प्राप्त करने के लिए महज चार विधायकों की जरूरत है। पार्टी को पहले ही चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है। चारों विधायक कल जदयू की एक बैठक में मौजूद थे। बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे।

इसके अलावा कांग्रेस ने मतविभाजन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। इससे जदयू की राह और आसान हो गई हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि हालांकि हमें केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश की प्रतीक्षा है, हम चार विधायक इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम मतविभाजन में शामिल नहीं होंगे।

विधानसभा में लोजपा के एकमात्र सदस्य जाकिर हुसैन खान ने भी मतविभाजन की स्थिति में नीतीश को समर्थन देने की बात की है क्योंकि वह ‘सांप्रदायिक भाजपा’ के साथ नहीं दिखना चाहते। सदन में भाजपा विधायकों को विपक्षी सीटों पर बैठाने की तैयारी की जा रही है। कुमार ने भाजपा के 11 मंत्रियों को बर्खास्‍त करने के बाद राज्यपाल डीवाई पाटिल से रविवार को मुलाकात की थी और उनसे विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया था।

शेष दो निर्दलीय विधायकों में से एक सिकटा के दिलीप वर्मा ने कहा था कि वह भाजपा का साथ देंगे और जदयू के खिलाफ मतदान करेंगे क्योंकि देश को आज नरेंद्र मोदी की जरूरत है। एक और निर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। रोहतास जिले में डेहरी से विधायक ज्योति के पति और पूर्व विधायक प्रदीप जोशी ने कहा कि अगर सरकार शराब के कारोबार पर रोक लगाती है तो ज्योति सरकार के पक्ष में मतदान करेंगी। राजद ने जदयू के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि विश्वास मत के समय उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ मतदान करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 20:20

comments powered by Disqus