Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 15:53
पटना: बिहार सरकार ने आज आरोप लगाया कि राज्य के सूखा प्रभावित 25 जिलों को प्रस्तावित केंद्रीय पैकेज न देकर केंद्र ने राज्य के किसानों के साथ नाइंसाफी की है।
राज्य के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने विधानसभा परिसर में संवादाताओं से कहा, ‘केंद्र ने बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति से निपटने के लिए प्रस्तावित पैकेज में बिहार के सूखा प्रभावित 25 जिलों को शामिल न कर राज्य के साथ नाइंसाफी की है।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान खरीफ मौसम में राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दे रही है। जरूरत पड़ने इसे बढा दिया जाएगा।
सिंह ने राजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी दल केंद्र में संप्रग 2 सरकार को समर्थन कर रहा है। राजद को केंद्र से पूछना चाहिए कि बिहार के किसानों की क्यों उपेक्षा की गयी है।
इससे पहले राजद के विधायक दिनेश कुमार सिंह ने सूखा प्रभावित किसानों की समस्या को लेकर धान के पौधों के साथ विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य का कृषि रोडमैप विफल हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 15:53