Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 16:31
पटना : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में डकैती के दौरान अज्ञात अपराधियों ने बुधवार देर रात होटल व्यवसायी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। डकैतों ने उनके घर से जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति भी लूट ली।
पुलिस के अनुसार, देर रात नासरीगंज इलाके के निवासी और दानापुर के चर्चित होटल व्यवसायी हरिमोहन प्रसाद के घर में हथियारों से लैस सात से आठ अपराधी घर का मुख्य दरवाजा खुलवाकर घुस गए। उन्होंने घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की और विरोध करने पर हरिमोहन को चाकू मार दिया। इसके बाद डकैत लाखों रुपये के जेवरात सहित संपत्ति लेकर फरार हो गए। घायल व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने गुरुवार को बताया कि डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन कर दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छोपमारी की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 14:12