Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 14:16
सहरसा : बिहार के सहरसा जिला स्थित जेल में रविवार को तलाशी के दौरान विभिन्न वार्डों से करीब एक दर्जन मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए।
जिलाधिकारी देवराज देव और पुलिस अधीक्षक मो. रहमान के नेतृत्व में रविवार सुबह की गई इस तलाशी में सहरसा जेल के विभिन्न वार्डों से 10 मोबाइल फोन, एक दर्जन सिम और 15 मोबाईल फोन चार्जर जब्त किया गया।
यह छापामारी वहां कैद अपराधियों द्वारा जेल के भीतर से बाहर फोन किए जाने की सूचना मिलने पर की गई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 19:53