बीएमसी कर्मियों की हड़ताल शुरू - Zee News हिंदी

बीएमसी कर्मियों की हड़ताल शुरू

 



मुंबई. आर्थिक राजधानी मुंबई के सवा लाख बीएमसी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. उनकी यह हड़ताल छठें वेतन आयोग की तर्ज पर तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर हो रही है. इनमें कचरा बिनने, आग बुझाने, जलापूर्ति की निगरानी करने और अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं.

 

हड़ताल के कुछ घंटे बाद ही इसका असर देखने को मिला. बीएमसी के अस्पतालों में अफरातफरी मच गई और मरीजों के साथ परिजनों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से जहां बस स्टॉप के सामने कूड़े का ढेर लगने लगा है, वहीं अस्पतालों में न तो डॉक्टर हैं और न कर्मचारी. हाल ये है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर प्राथमिक उपचार तक देने को तैयार नहीं है.

 

इससे पहले बीएमसी ने कर्मचारियों की हड़ताल का असर न पड़े इसके लिए कई इंतजाम करने के दावे किए थे लेकिन, इसका असर कहीं दिख नहीं रहा है. अस्पताल में वॉर्ड बॉय, नर्स और एंबुलेंस के ड्राइवर तक नहीं हैं. इन लोगों ने भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन कर दिया है.

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 10:41

comments powered by Disqus