Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 05:28
मुम्बई : बृहन्मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) के गुरुवार को होने वाले चुनाव में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है। बीएमसी प्रमुख सुबोध कुमार ने बताया कि इस चुनाव में मतदाता 2232 उम्मीदवारों में से 227 प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
बीएमसी के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम समाप्त हो गया और मतदाता 16 फरवरी को मतदान होंगे। कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन कहा, ‘कुल 1,02,79,377 मतदाताओं में से 5717972 पुरुष जबकि 4561405 महिला मतदाता हैं।’ उन्होंने बताया कि 41 हजार बीएमसी कर्मी 8326 मतदान केंद्रों पर चुनावी कार्य पर रहेंगे। मतगणना 17 फरवरी को होगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 10:58