बीएमसी चुनाव संपन्न, बॉलीवुड ने भी डाला वोट - Zee News हिंदी

बीएमसी चुनाव संपन्न, बॉलीवुड ने भी डाला वोट



मुंबई : बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में पाषर्दों को चुनने के लिए बॉलीवुड के सितारे गुरुवार को बिना तामझाम के मतदान केन्द्र पहुंचे। ये सितारे मत डालने के लिए चुनाव केंद्रों पर पंक्तियों में खड़े दिखे।
मुंबई में 227 सीटों के लिए 2,232 उम्मीदवारों का भाग्य गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया।
मताधिकार का प्रयोग करने वालों में फिल्मी दुनिया के शाहरूख खान, पटकथा लेखक सलीम खान, उनके पुत्र अरबाज, फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा और मधुर भंडारकर प्रमुख थे।

 

बच्चन परिवार से केवल जया बच्चन जुहू के चुनाव केंद्र पर मत देने पहुंची। बिग बी का हाल ही में एक अस्पताल में पेट का ऑपरेशन हुआ है।

 

अदाकार आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता ने बांद्रा में मतदान किया जबकि दिग्गज अदाकार अनुपम खेर और शत्रुध्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने जुहू वरसोवा में मतदान किया।

 

प्रीतिश नंदी, गायक कैलाश खेर, दीया मिर्जा, सोनाली बेंद्रे, बोमन ईरानी, रजत कपूर, सेलिना जेटली, दिव्या दत्ता, शक्ति कपूर, तिस्का चोपड़ा और पूजा बेदी भी मतदान के लिए पहुंचे।

 

बॉलीवुड ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुंबईवासियों को मतदान के लिए उत्साहित किया।  (एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 00:40

comments powered by Disqus