बीएसएफ ने पाकिस्तानी लड़की को वापस भेजा

बीएसएफ ने पाकिस्तानी लड़की को वापस भेजा

अमृतसर : भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सद्भावना का परिचय देते हुए अनजाने में भारतीय सीमा में दाखिल हुई 16 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की को उसके वतन वापस भेज दिया है।

बीएसएफ की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिदरा अनजाने में यहां अबोहर सेक्टर में प्रवेश कर गयी थी। पूछताछ में पता चला कि यह लड़की अपने पिता से हुए झगड़े के बाद अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई। भारतीय सीमा रक्षकों ने दोपहर दो बजे के करीब पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क कर लड़की को उसके वतन वापस भेज दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:06

comments powered by Disqus