बीजू की याद में जब खोए करुणानिधि - Zee News हिंदी

बीजू की याद में जब खोए करुणानिधि

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा ओडिशा के अपने पूर्व समकक्ष बीजू पटनायक की तारीफ के पुल बांधने के कुछ ही दिन बाद रविवार को द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने इस दिवंगत नेता के वर्ष 1979 में दो द्रविड़ पार्टियों के विलय के लिए किए गए प्रयासों को याद किया और कहा कि यह प्रयास अन्नाद्रमुक की वजह से असफल हो गया था।

 

पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में लिखे अपने लेख में करुणानिधि ने वर्ष 1979 में अपने और पटनायक के बीच हुई मुलाकात को याद किया और कहा कि अन्नाद्रमुक संस्थापक स्व. एमजी रामचंद्रन ने विलय फार्मूले को अपनी सहमति दे दी थी। इस एकीकृत पार्टी का नाम द्रमुक रखा जाना था और अन्नाद्रमुक के झंडे को स्वीकृत किया जाना था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 21:48

comments powered by Disqus