Last Updated: Monday, October 1, 2012, 11:14
भुवनेश्वर: बीजू जनता दल के बागी नेता प्यारी मोहन मोहपात्रा ने ओडिशा जन मोर्चा नाम से एक नया राजनीतिक मंच गठित किया है। मोहपात्रा ने राज्य के सत्तारूढ़ दल में आंतरिक लोकतंत्र के लिए इसे गठित किया है।
मोहपात्रा राज्यसभा सदस्य हैं और वह बीते एक दशक से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गैर-आधिकारिक सलाहकार हैं।
उन्हें पटनायक को सत्ता से बेदखल करने के लिए राजनीतिक तख्तापलट की कथित साजिश रचने के बाद पार्टी से निलम्बित कर दिया गया था। यह कथित असफल तख्तापलट की कोशिश की घटना 29 मई को हुई, जिसके बाद ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए पटनायक को बीच में ही लौटना पड़ा था।
बाबू ने बताया कि मोहपात्रा मोर्चे के विषय में अधिक जानकारी 19 अक्टूबर को देंगे। उन्होंने कहा कि यह बीजद के अंदर ही एक मंच है, जो पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र लाने की दिशा में काम करेगा।
विपक्षी दल इसे जहां सत्तारूढ़ बीजद की आंतरिक कलह के रूप में देख रहे हैं, वहीं एक वरिष्ठ बीजद नेता ने कहा कि इस मंच का बीजद की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा, यदि मोहपात्रा ने राज्य के लोगों की मदद के लिए मंच गठित किया है तो उनका स्वागत है।" उन्होंने कहा, बीजद के अंदर एक मोर्चे का गठन बताता है कि सत्तारूढ़ दल के अंदर सब कुछ सही नहीं चल रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 11:14