Last Updated: Monday, September 24, 2012, 12:33

रांची : झारखंड के कोडरमा जिले में भाजपा के एक विधायक और उनके समर्थकों द्वारा कोडरमा जिले में पर्साबाद रेलवे स्टेशन पर बाधा डालने के कारण राजधानी समेत कई रेलगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रूक गई ।
भाजपा कार्यकर्ता पर्साबाद स्टेशन पर एक आरक्षण केंद्र खोले जाने और मुंबई-हावड़ा और अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों को रोके जाने की मांग कर रहे थे ।
रेल पुलिस बल के मंडलीय कमांडर शशी कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक अमित यादव और उनके 500 कार्यकर्ता सुबह पांच बजे से पर्साबाद में आने और जाने वाली दोनों ही लाइनों पर बैठ गये हैं जिससे रेल सेवाओं के परिचालन में बाधा आई है । उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन की वजह से नयी दिल्ली-हावड़ा, नयी दिल्ली-सियालदाह, नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी समेत कई अन्य रेलगाड़ियां विभिन्न जगहों पर रूक गई हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 10:37