Last Updated: Friday, May 25, 2012, 12:20
बैंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुंबई में हो रही बैठक में पहुंच गए हैं।
इस बीच भाजपा के अंदरूनी मतभेद उस वक्त खुलकर सामने आ गए जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार अपनी ताकत दिखाते हुए अपने धुर विरोधी संजय जोशी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया ।
गुरुवार को शुरू हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आए जोशी के इस्तीफे को मोदी को शांत रखने के भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है । जोशी के इस्तीफे ने बैठक में मोदी की मौजूदगी सुनिश्चित करने का रास्ता साफ कर दिया ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष तौर पर आमंत्रित जोशी ने गडकरी को लिखे पत्र में कहा कि वह पार्टी के ‘व्यापक हित’ को ध्यान में रखकर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं ।
मोदी और जोशी एक दूसरे के विरोधी रहे हैं और जोशी को कार्यकारिणी में शामिल करने का गडकरी के हालिया फैसले से गुजरात के मुख्यमंत्री काफी नाराज चल रहे थे । मोदी ने धमकी दी थी कि यदि जोशी बैठक के दौरान मौजूद रहे तो वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगे । कार्यकारिणी में जोशी को वापस लाने वाले गडकरी ने छोटे से विवाद के अंत की घोषणा की और ऐलान किया कि वह और मोदी पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे । (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 12:20