बीजेपी के साथ सरकार बनाने का सवाल ही नहीं: येदियुरप्पा

बीजेपी के साथ सरकार बनाने का सवाल ही नहीं: येदियुरप्पा

बीजेपी के साथ सरकार बनाने का सवाल ही नहीं: येदियुरप्पाबेंगलूरु: पूर्व मुख्यमंत्री और कनार्टक जनता पार्टी (केजेपी) के नेता बीएस येदियुरप्पा ने मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की किसी भी संभावना से शुकवार को साफ इनकार कर दिया।

केजेपी के चुनावी कार्यालय का यहां उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार बनाने के लिए केजेपी का भाजपा के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता। उनमें से कुछ लोग जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अपने दम पर केजेपी की सरकार बनाने का है।

येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि सरकार बनाने के लिए किसी अन्य दल से भी गठजोड़ करने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘जब मैं भाजपा में था तो उसे दक्षिणी भारत में सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध था और मैंने ऐसा किया भी। अब मैं केजेपी को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मुझे विश्वास है कि मैं ऐसा करने में सफल रहूंगा। येदियुरप्पा ने कहा कि वे 23 जनवरी के बाद किसी राजनीतिक बदलाव की अपेक्षा नहीं रखते और ना ही वे ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं (मौजूदा सरकार को अस्थिर करने के बारे में)।

येदियुरप्पा ने कहा कि अगर जद:एस: और कांग्रेस पार्टी सरकार को अस्थायी करने के लिए तैयार ही हैं तो मैं भला यह कोशिश क्यों करूं? अपने समर्थक नेहरू ओलेकर के बयान के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ओलेकर ने कहा था कि 20 विधायक और चार मंत्री 23 जनवरी को केजेपी में शामिल हो जाएंगे।

येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने भाजपा के विधायकों और मंत्रियों के केजेपी में शामिल होने के लिए कोई तिथि निश्चित नहीं की है। उन्होंने कहा कि अगर वे खुशी से मेरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने दें। अगर उन्हें भाजपा में ज्यादा सुरक्षा महसूस होती है तो वे वहीं रहें। मैंने उनके लिए कोई अंतिम तिथि नहीं तय की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 16:39

comments powered by Disqus