Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 13:10

झाबुआ : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर 2003 विधानसभा चुनाव के बाद से किए गए अधिकतर वायदों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है।
सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा ने किसानों के पचास हजार रूपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वायदा पिछले चुनाव में किया था, लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं किया है। यही नहीं, 2003 के विधानसभा चुनाव में उसने प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी की स्थिति सुधारने का भी वायदा किया था, लेकिन आज के हालात सभी जानते हैं।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में जनता से अनेक वायदे किए, लेकिन उसकी सरकार इन सभी मोर्चे पर विफल रही है और आश्चर्य की बात तो यह है कि अब भी वह प्रदेश के विकास की बात करती है।’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अटल ज्योति अभियान को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन किसानों को खेती-किसानी के लिए बिजली नहीं मिल रही है और गांवों के गैर कृषि उपभोक्ता भी चौबीस घंटे बिजली देने के दावों पर सरकार को कोस रहे हैं, क्योंकि गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर उनके उस बयान की काफी आलोचना की गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस बम बनाने में संलिप्त है, लेकिन उनकी यह बात बाद में सच साबित हो गई।
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वह इस साल नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन यदि पार्टी कहेगी, तो वह अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे।
प्रदेश में हुए पीएमटी घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े के जरिए यहां अनेक ‘मुन्नाभाई’ एमबीबीएस पाठ्यक्रम में घुस गए हैं। हालात ये हैं कि गरीब परिवारों के मेधावी छात्र चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं पा सके हैं और अमीर परिवारों के अपात्र बच्चे प्रवेश पा गए हैं। यदि सरकार ने सीबीआई जांच की मांग नहीं मानी, तो कांग्रेस इसे लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:10