Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 12:16
नई दिल्ली : प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर प्रदेश भाजपा ने आज दिल्ली सरकर पर इसकी कीमतों को काबू करने में पूरी तरह से नाकाम रहने का आरोप लगाया और अपने विधायकों तथा पाषर्दों से कहा कि वे दुकान लगा कर लोगों को इसे उचित दर पर मुहैया करें।
दिल्ली भाजपा प्रमुख विजय गोयल ने पार्टी के विधायकों और निगम पाषर्दों से लोगों को उचित दर पर प्याज मुहैया करने को कहा। पार्टी ने पिछले महीने कई स्थानों पर दुकानें खोली थी और करीब 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उस वक्त प्याज बेचे जब इसकी कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई थी। शहर के खुदरा बाजार में प्याज 70-80 रुपये बिक रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 12:16