Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 11:31

नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जारी अटकलों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी में ऐसे कई नेता हैं जो इस शीर्ष पद के योग्य हैं।
वर्ष 2014 आम चुनावों में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर रमन ने कहा कि (प्रधानमंत्री पद के लिए) पार्टी में कई लोग, कई वरिष्ठ नेता हैं। रमन ने कहा कि मैं संसदीय बोर्ड में नहीं हूं कि मुझसे प्रधानमंत्री (उम्मीदवार) के बारे में पूछा जाएगा। जब पूछा जाएगा, मैं (अपनी राय) बताऊंगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे, वह सीधा जवाब देने से बचे। रमन आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की एकदिवसीय बैठक में भाग लेने दिल्ली आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 11:31