Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 17:10

बैंगलुरु : भाजपा सरकार के लिए संकट खड़ा करते हुए कर्नाटक जनता पार्टी बी एस येदियुरप्पा ने यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि क्या उनमें निष्ठा रखने वाले कुछ और मंत्री और विधायक त्यागपत्र देंगे।
येदियुरप्पा ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले दो पूर्व मंत्रियों सहित 12 पूर्व विधायकों के अपनी पार्टी में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य के विकास में रुचि रखने वाले मेरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सी एम उदासी और शोभना करांदलजे के साथ ही 10 अन्य विधायक कर्नाटक जनता पार्टी के आज प्राथमिक सदस्य बन गए जिनके त्यागपत्र विधानसभाध्यक्ष से स्वीकार कर लिये थे।
येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए वी कताकादोनदा का भी स्वागत किया जिसका त्यागपत्र विधानसभाध्यक्ष के जी बोपैया ने ‘तकनीकी’ कारणों से स्वीकार नहीं किया था।
येदियुरप्पा ने सत्ताधारी पार्टी के ‘इशारे’ पर 13 विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार करने में देरी और कल से अपने कार्यालय में अनुपस्थित रहने के लिए बोपैया पर हमला बोला। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 17:10