बीजेपी सरकार संकट में, दो मंत्रियों का इस्तीफा

बीजेपी सरकार संकट में, दो मंत्रियों का इस्तीफा

बीजेपी सरकार संकट में, दो मंत्रियों का इस्तीफाबेंगलूर : पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के समर्थक दो मंत्रियों के त्यागपत्र देने तथा उनके समेत 13 विधायकों के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के निर्णय के बाद कर्नाटक की भाजपा सरकार संकट में फंस गयी है।

लोक निर्माण मंत्री सी एम उदासी और उर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसके कुछ ही घंटे बाद ये दोनों 11 अन्य विधायकों के साथ अपना इस्तीफा सौंपने के लिये विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय गए।

जब ये सभी विधायक इस्तीफा देने गए तब न तो विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया और न ही विधानसभा सचिव ओमप्रकाश मौजूद थे। विधायकों ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया, उसके बाद नाराज येदियुरप्पा वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि शेट्टार सरकार अल्पमत में आ गयी है। बोपैया शहर से बाहर हैं।

उत्तेजित विधायकों ने कहा कि विधानसभा सचिवालय का कोई भी अधिकारी या तो उनके त्यागपत्र स्वीकार करें या वे लिखकर दें कि वे त्यागपत्र स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 11:13

comments powered by Disqus