Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 11:59
मेरठ : क्रिकेट का सामान बनाने वाली कंपनी बीडीएम के निदेशक सुधीर महाजन का यहां अज्ञात अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया है। अपहर्ताओं ने उनके परिजनों से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।
महाजन मंगलवार देर रात दिल्ली रोड स्थित अपने कारखाने से कार से मवाना रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में अपने घर जा रहे थे। उसी दौरन गंगा नगर पुलिस चौकी के पास अपहर्ताओं ने उनकी गाड़ी रोक ली और रिवाल्वर दिखाकर चालक सहित उनका अपहरण कर लिया।
पुलिस के मुताबिक अपहर्ताओं ने महाजन के बेटे के मोबाइल पर मैसेज कर दो करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के. सत्यनारायण ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि पूरे जोन में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और स्पेशल टॉस्क फोर्स को भी लगाया गया है।
सत्यनारायण ने कहा कि फिलहाल अपहर्ताओं के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस महाजन के वाहन चालक रविन्दर पर अपहरण में शामिल होने की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। उसने एक महीने पहले ही महाजन के यहां वाहन चालक के तौर पर नौकरी शुरू की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 11:59