`बीबी` पर टिप्पणी के बाद जायसवाल ने कहा- सॉरी

`बीबी` पर टिप्पणी के बाद जायसवाल ने कहा- सॉरी

नई दिल्ली: केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने महिलाओं के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया। जायसवाल ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा kf यदि लोग मेरे बयान से नाराज हैं तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन मेरा बयान गलत संदर्भ पेश किया गया।

कोयला मंत्री ने रविवार रात को कानपुर स्थित केके कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में कहा था कि नई जीत एवं नये विवाह की खुशियों का अलग मजा है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतता जाता है शादी का आकर्षण खत्म हो जाता है। महिला संगठनों ने बयान को निंदनीय बताते हुए आलोचना की थी।

जायसवाल ने कहा कि उनकी टिप्पणी ट्वेंटी-2- विश्वकप में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के विषय में थी। उन्होंने कहा कि मेरी टिप्पणी को गलत संदर्भ में पेश किया गया। मैं कवि सम्मेलन का उद्घाटन कर रहा था तभी भारत की पाकिस्तान पर विजय का समाचार मिला। उपस्थित लोग उत्सव के मूड में थे और मैंने कहा कि नई शादी की तरह नई जीत अच्छी लगती है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि कोयला मंत्री का बयान बहुत ही गलत था। आप महिला की तुलना जीत से नहीं कर सकते? हम इसके विषय में प्रधानमंत्री और कांग्रेस प्रमुख को पत्र लिखेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि जब कोयला मंत्री ने इसपर स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांग ली है तो मामला यहीं खत्म हो जाना चाहिए। एजेंसी

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 19:50

comments powered by Disqus