Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 12:37
नई दिल्ली : एक बुजुर्ग शख्स की गैर-इरादतन हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने किसी बात पर कहासुनी होने पर बुजुर्ग को धक्का दे दिया था जिससे उनकी मौत हो गई।
एक आला पुलिस अधिकारी ने बताया कि साल 2008 में दिल्ली पुलिस में शामिल किए गए विक्रम सिंह नाम के इस कांस्टेबल को 66 साल के अनिल कुमार अरोड़ा की गैर-इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीती 28 फरवरी की रात को हुई वारदात के तुरंत बाद विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 18:07