बुद्ध स्मृति पार्क सहित पटना की सुरक्षा कड़ी

बुद्ध स्मृति पार्क सहित पटना की सुरक्षा कड़ी

पटना : बिहार स्थित विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की घटना के बाद राजधानी पटना की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। खुफिया विभाग की रिपाटरें के बाद हमले की आशंका को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी एन. सरवन कुमार ने अपने स्तर पर तीन महीने में एक बार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया है।

सरवन कुमार ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा में छोटी सी चूक भी बड़ी घटना को अंजाम दे देती है। सुरक्षा उपायों को लेकर हर समय सतर्क रहने की जरूरत है। इधर, राजधानी स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के नजदीक बने चबूतरे पर बैठने और सोने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है जबकि आसपास वाहनों के खड़े किए जाने पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षाकर्मियों को यहां सादे वेश में भी तैनात किया गया है। पार्क के अंदर सुरक्षाकर्मियों को नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पार्क में अत्याधुनिक हथियारों से लैस सेक्शन फोर्स तैनात कर दिए गए हैं जो पार्क के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। उल्लेखनीय है कि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में सात जुलाई को 10 विस्फोट हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 10:37

comments powered by Disqus