बुलंदशहर CMO हटाए गए, वार्ड ब्वॉय निलंबित

बुलंदशहर CMO हटाए गए, वार्ड ब्वॉय निलंबित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में बुलंदशहर के जिला अस्पताल में मरीज के पैर में टांके लगाने वाले वार्ड ब्वॉय को आज निलम्बित कर सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को वहां से हटा दिया।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने बताया कि बुलंदशहर जिला अस्पताल में पिछले दिनों एक घायल लड़के को वार्ड ब्वॉय द्वारा टांके लगाए जाने के मामले की मेरठ के अपर स्वास्थ्य निदेशक से कराई गई जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपी कर्मी को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चूंकि वार्ड ब्वॉय द्वारा टांके लगाए जाने के वक्त सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शिशिर कुमार वहां मौजूद थे, लिहाजा उन्हें भी हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ चैनलों में हाल में बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय द्वारा किसी मरीज के पैर में टांके लगाए जाने की खबरें प्रसारित की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए मेरठ के अपर स्वास्थ्य निदेशक को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 12:59

comments powered by Disqus