Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 18:42

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि बुलेट के दम पर बैलेट को दबाने वाली ताकतों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिंह ने आज यहां पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद जनता के नाम संदेश में कहा कि लोकतंत्र तथा हमारे संविधान के दायरे में आने वाली हर विचारधारा का समाज की मुख्यधारा में स्वागत है लेकिन बुलेट के दम पर बैलेट को दबाने वाली ताकतों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर विभित्र राजनीतिक दलों के उन सभी सदस्यों, सुरक्षा बलों के जवानों और स्थानीय निवासियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं जो समय-समय पर नक्सली हिंसा में शहीद हुए हैं। आज स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी, विकास विरोधी, मानवता विरोधी तत्वों के खिलाफ दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर काम करने के हमारे संकल्पों को दुहराने का अवसर भी है। अपनी संस्कृति और धरोहरों की रक्षा हेतु हम सतत् प्रयासरत हैं।
First Published: Thursday, August 15, 2013, 16:24