बेंगलुरु ब्लास्ट : बाइक के पंजीकृत स्वामी का पता लगा

बेंगलुरु ब्लास्ट : बाइक के पंजीकृत स्वामी का पता लगा

चेन्नई : चेन्नई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु में बम विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल के पंजीकृत मालिक का पता लगा लिया है। इस विस्फोट में 16 लोग घायल हुए थे।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट से उसके पंजीकृत मालिक का पता लगा लिया गया है। यह मोटरसाइकिल सेवानिवृत्त दूरसंचार कर्मचारी की है लेकिन उसका कहना है कि उसने यह मोटरसाइकिल करीब चार वर्ष पहले बेच दी थी। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की पंजीकरण संख्या (टीएन 22 आर 3769) यहां तिल्लई गंगा नगर निवासी के एस शंकरनारायणन से संबंधित है।

शंकरनारायणन ने पुलिस से कहा, ‘मोटरसाइकिल मेरे पुत्र के नाम पर थी लेकिन उसके अमेरिका चले जाने के बाद हमने मोटरसाइकिल को चार साल पहले बेच दिया था।’ उसने कहा कि जब पुलिस ने उसके घर का दरवाज़ा खटखटाया और उसे बताया कि मोटरसाइकिल का इस्तेमाल बेंगलुरु विस्फोट में हुआ था तो वह दंग रह गया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जब वे बाइक की नंबर प्लेट का पता लगा रहे थे तो वह यह भी जांच कर रहे थे कि कहीं फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल तो नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस कर्नाटक पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ मिलकर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि कर्नाटक भाजपा के शहर कार्यालय के समीप कल एक मोटरसाइकिल में रखे बम से विस्फोट होने से 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल हो गये थे। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां चल रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 10:25

comments powered by Disqus