बेंगलुरु विस्फोट के पीछे IM पर संदेह: NIA

बेंगलुरु विस्फोट के पीछे IM पर संदेह: NIA

बेंगलुरु विस्फोट के पीछे IM पर संदेह: NIA नई दिल्ली : बेंगलुरु विस्फोट की जांच कर रही एजेंसियों का मानना है कि 17 अप्रैल को भाजपा राज्य मुख्यालय के बाहर हुए आतंकवादी हमले के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ है ।

कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने गृह मंत्रालय को सूचित किया है कि बेंगलूर आतंकी हमले के पीछे इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों का हाथ होने का संदेह है । इस हमले में 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल हो गये थे ।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने सुझाव दिया है कि जिस तरह का विस्फोटक बम बनाने में इस्तेमाल किया गया और जिस ढंग से हमले को अंजाम दिया गया, उससे साफ लगता है कि इंडियन मुजाहिदीन इसके पीछे है । इंडियन मुजाहिदीन ने देश के अन्य हिस्सों में भी विस्फोट किये हैं ।

जांचकर्ताओं को पता लगा है कि विस्फोट के लिए आईईडी और नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है और इंडियन मुजाहिदीन इन चीजों के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है ।

पुलिस अब तक 50 प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर चुकी है जबकि मौके से विस्फोटक सामग्री के 80 टुकडे एकत्र किये गये हैं और सभी की गहन जांच हो रही है ।

भाजपा कार्यालय के बाहर हुआ विस्फोट ठीक उसी दिन हुआ, जिस दिन तीन साल पहले बेंगलूर के ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में विस्फोट हुआ था और इस विस्फोट के पीछे भी इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का संदेह था । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 00:17

comments powered by Disqus