बेंगलुरू विस्फोट पर खुफिया अलर्ट की सूचना नहीं थी : शेट्टार

बेंगलुरू विस्फोट पर खुफिया अलर्ट की सूचना नहीं थी : शेट्टार

बेंगलुरू विस्फोट पर खुफिया अलर्ट की सूचना नहीं थी : शेट्टार बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि भाजपा कार्यालय के पास हुए विस्फोट के बारे में किसी से भी कोई विशिष्ट सूचना या अलर्ट नहीं मिला था । इस धमाके में 16 लोग घायल हुए हैं ।

यहां के सरकार संचालित केसी सामान्य अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने उल्लेख किया कि इसमें कोई खुफिया विफलता नहीं है।

शेट्टार ने कहा कि सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं और राज्य के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।

कांग्रेस के कुछ नेताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शेट्टार ने कहा कि विपक्ष को घटना को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए । यह अच्छी बात नहीं होगी । कुछ कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि विस्फोट भगवा आतंकियों का काम है, ताकि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए सहानुभूति जुटाई जा सके ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताओं को घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब जांच चल रही है । षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जाएगा और उन्हें जल्द सामने लाया जाएगा । तब तक, मैं उनसे (नेताओं से) अपील करता हूं कि मुद्दे को राजनीतिक रूप नहीं दें । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने घायलों और उन लोगों को मुआवजा देने का फैसला किया है जिनके मकान और संपत्ति नष्ट हुई है ।

उन्होंने कहा कि सरकार घायलों का चिकित्सा खर्च वहन करेगी । बीती रात विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद शेट्टार ने कहा था कि उन्हें लगता है कि आतंकी कृत्य के षड्यंत्रकारी भाजपा कार्यालय के पास विस्फोटक रखकर लोगों में दहशत फैलाना चाहते थे । (एजेंसी)


First Published: Thursday, April 18, 2013, 15:40

comments powered by Disqus