बेंगलूर विस्फोट जांच: कोयंबटूर से विस्फोटक बरामद

बेंगलूर विस्फोट जांच: कोयंबटूर से विस्फोटक बरामद

कोयंबटूर : बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के पास गत 17 अप्रैल को हुए बम विस्फोट के एक आरोपी द्वारा मुहैया कराये गए सुराग के आधार पर पुलिस के एक विशेष दल ने कर्नाटक में दो स्थानों से जिलेटीन की छड़ों सहित विस्फोटक बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि दल ने शहर और आसपास स्थित दो स्थानों से कुछ विस्फोटक बरामद किया है जिसमें जिलेटीन की छड़ें शामिल हैं। यह बरामदगी कुछ आरोपियों के घरों की तलाशी के दौरान हुई।

पुलिस ने इस संबंध में और जानकारी मुहैया कराने से इनकार कर दिया क्योंकि जांच कर्नाटक पुलिस द्वारा की जा रही है।

कर्नाटक टीम जांच के लिए बेंगलूर विस्फोट मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को लेकर आयी थी। विस्फोट में 17 व्यक्ति घायल हो गए थे। विस्फोट के मामले में कुछ छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 20:50

comments powered by Disqus