बेअंत के हत्यारे के लिए राष्ट्रपति से गुहार - Zee News हिंदी

बेअंत के हत्यारे के लिए राष्ट्रपति से गुहार


चंडीगढ़ : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए मौत की सजा पाने वाले बलवंत सिंह राजोआना पर रहम करने के लिए के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई है। सिखों की सर्वोच्च संस्था एसजीपीसी ने सोमवार को राज्यपाल शिवराज पाटील के जरिये राष्ट्रपति के पास बलवंत सिंह की दया याचिका भिजवाई।

 

राजोना के लिए दया के अनुरोध को लेकर एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ और अकाली दल के अन्य वरिष्ठ नेता भी इसी सप्ताह राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मुलाकात करने वाले हैं।

 

पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने रविवार को कहा था कि वह राजोआना की जान बचाने का हर सम्भव प्रयास करेगी। बेअंत सिंह के परिजनों का भी कहना है कि वे राजोआना को माफ कर चुके हैं और उसकी सजा फांसी से उम्रकैद में बदल दी जानी चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 20:38

comments powered by Disqus