बेअंत सिंह के हत्यारों पर कोर्ट परिसर में हमला - Zee News हिंदी

बेअंत सिंह के हत्यारों पर कोर्ट परिसर में हमला



चंडीगढ़ : एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन से कथित रूप से संबंध रखने वाले पांच कार्यकर्ताओं ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा पर जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को हमला किया।

 

पुलिस ने बताया कि बुरैल जेल से भागने के मामले में पेशी के लिए हवारा और एक अन्य आतंकवादी परमजीत सिंह बेउरा को तिहाड़ जेल से यहां लाया गया था।

 

एसीपी देशराज सिंह ने कहा, ‘सुनवाई के बाद जैसे ही हवारा अदालत परिसर में चल रहा था, राष्ट्रीय हिंदू सेवा सुरक्षा समिति के पांच आरोपियों ने उन्हें थप्पड़ मारे, जिसके बाद आतंकवादी ने भी उन पर पलटकर वार किया। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और संगठन के संयोजक निशांत शर्मा सहित पांचों को गिरफ्तार कर लिया।’ हवारा पर हमले से पहले कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए।

 

हवारा और बेउरा को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया। वर्ष 2004 के दिल्ली विस्फोट मामले के संबंध में दोनों आतंकवादी तिहाड़ जेल में बंद हैं। हवारा, बेउरा और उनके साथी जगतार सिंह तारा के साथ हत्या का एक अन्य दोषी देवी सिंह 104 फुट लंबी सुरंग खोद कर जनवरी 2004 में बुरैल जेल से सनसनीखेज ढंग से भाग गए थे। बहरहाल हवारा और बेउरा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तारा और देवी फरार हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 18:25

comments powered by Disqus