बेटी से रेप मामले में मां-बाप गिरफ्तार

बेटी से रेप मामले में मां-बाप गिरफ्तार

कोच्चि : कोच्चि के पास पैरावूर में 17 साल की एक लड़की के साथ कथित बलात्कार के एक मामले में लड़की के पिता, मां और सौतेले पिता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

पैरावूर के अंचलाधिकारी, अब्दुल सलाम ने कहा कि इन आठों आरोपियों को कल हिरासत में लिया गया और इनसे पूछताछ की गयी जिसके बाद आज सुबह इनकी गिरफ्तारी हुई। इन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।

लड़की के माता-पिता अलग अलग रहते हैं और उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। सभी आरोपियों ने कथित तौर पर अपराध में अपनी संलिप्तता मान ली है। पुलिस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दो और लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने लड़की को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 22:10

comments powered by Disqus